Jharkhand Vidhansabha: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज विधानसभा सत्र के दौरान अल्पसंख्यक समाज का मुद्दा उठाया। मौके पर विधायक जी ने कहा कि राज्य गठन हुए 22 साल हो गए परंतु पूर्व की सरकार की उदासीनता के कारण राज्य का एक बड़ा तबका का हर क्षेत्र में भागीदारी से वंचित रखा गया जिसका परिणाम है यहां के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं शिक्षित बेरोजगार है। अल्पसंख्यक समाज मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया। ऐसे में विधायक ने सरकार से मांग किया कि अल्पसंख्यक समाज को 10% आरक्षण सरकारी नौकरियों में दिया जाए। साथ ही साथ राज्य में मदरसा बोर्ड, उर्दू अकैडमी, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, राज्य 15 सूत्री कमेटी, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम का गठन भी अविलंब कराया जाए।
विधायक जी की मांग को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में जल्द से जल्द बड़े निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।