Skip to content
2000 note exchange
[adsforwp id="24637"]

2000 Note Exchange: 2000 के नोट बदलने के लिए नहीं भरना होगा कोई फॉर्म, ना ही किसी ID की जरूरत, PNB ने जारी किया दिशा निर्देश

News Desk
2000 note exchange

2000 Note Exchange: आज 23 मई से बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसी को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए नोट बदलने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मंगलवार को कहा कि किसी भी शाखा पर ₹2,000 के नोटों को बदलने के लिए आप जाते हैं तो आप को किसी तरह के फॉर्म भरने या कोई पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं है, बैंक के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को दी गई हैं।

इस से पहले ही, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ₹2,000 के नोटों को बदलने के लिए किसी भी फॉर्म या पर्ची को भरने की अफवाहों को खारिज कर दिया है, कहते हुए कि नोटों को ‘किसी भी अनुरोध पर्ची के प्राप्त किए बिना’ बदला जा सकता है।

2000 Note Exchange:आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की की घोषणा

आरबीआई ने 29 मई को 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। यह नोट बैंकों में जाकर आप 23 मई से 30 सितम्बर तक जमा या बदले जा सकते हैं। ₹2000 का नोट 30 सितम्बर तक वैलिड करेंसी भी बना रहेगा। लोग 2000 के नोट को बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या उसे बैंक और आरबीआई के कार्यालय में जाकर दूसरा नोट ले सकते हैं। ₹2000 का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किए जा सकते हैं।

2000 Note Exchange: एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं

आरबीआई (RBI) के दिशा निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति तय सीमा के अंदर किसी भी बैंक की शाखा में जाकर नोट बदल सकता है लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोटों को यानी ₹20000 ही बदले जा सकते हैं।

‘स्वच्छ नोट नीति’ के तहत, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2,000 के नोटों को प्रचार से वापस लेने की घोषणा की है, और इन उच्च मूल्य नोटों का बदलाव प्रक्रिया आज से शुरू होने वाली है।

Also read: PG Admission in VBU HAZARIBAGH 2023-25: CUET PG की आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन