Skip to content
Advertisement

Koderma News: महिला महाविद्यालय कोडरमा में स्नातक के नामांकन सीटों को यथावत रखा जाए, नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन:- छात्र नेता मो सद्दाम

Advertisement
Koderma News: महिला महाविद्यालय कोडरमा में स्नातक के नामांकन सीटों को यथावत रखा जाए, नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन:- छात्र नेता मो सद्दाम 1

Koderma: महिला महाविद्यालय कोडरमा में हो रहे स्नातक के नामांकन सीटों में पूर्व से निर्धारित सीटों की संख्या से घटा दी गई है। सत्र 2023-27 में नामांकन सीटों के आर्ट्स विषयों में सीटों के घटने से महिला छात्रों को नामांकन लेने में परेशानी हो रही है जिसको लेकर जे जे कॉलेज झुमरी तिलैया छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र विंग के नेता मो सद्दाम एवं उनके साथियों के द्वारा महिला महाविद्यालय कोडरमा के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जिसमें छात्र नेता मो सद्दाम ने कहा कि स्नातक के नामांकन सीटों में 50% से अधिक सीटों की कटौती कर दिया गया है जो महिला छात्रों के साथ अन्याय है। छात्र नेता मो. सद्दाम ने कहा कि शीघ्र ही पूर्व से निर्धारित सीटों को यथावत नहीं किया तो कॉलेज में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सीटों को बढ़ाकर यथावत रखने की बात कही है।

Advertisement
Advertisement

पूर्व में निर्धारित आर्ट्स एवं कॉमर्स सीटों की संख्या:-

इतिहास :- 160
राजनीतिक शास्त्र:- 120
हिंदी:- 120
अंग्रेजी:- 100
अर्थशास्त्र:- 100
भूगोल :- 120
सोशियोलॉजी:- 100
कॉमर्स:- 150

वर्तमान में सभी विषयों में 50-50 सीट कर दिया गया है। जिस कारण महिला छात्रों को महाविद्यालय में नामांकन को लेकर दौड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में छात्र नेता मो सद्दाम ने यह मांग भी किया कि सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21और 2019-22 के छात्रों के लिए जेनेरिक पेपर के एक विषय की परीक्षा अगस्त लास्ट में होनी थी जो की नहीं हो पाया है। उसे भी जल्द से जल्द कंडक्ट करवाए जाने की बात कहा है। छात्र नेता मो सद्दाम ने कहा कि इस परीक्षा को समय से नहीं होने के कारण कई छात्र सरकारी नौकरी फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन देने के दौरान ताज राजा खान (पूर्व जिला सचिव झारखंड छात्र मोर्चा), आकाश कुमार, पंकज कुमार दास, रिया कुमारी सिंह, निशा कुमारी, ताजजुन परवीन, खुशबू कुमारी समेत कई छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Koderma News: महिला महाविद्यालय कोडरमा में स्नातक के नामांकन सीटों को यथावत रखा जाए, नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन:- छात्र नेता मो सद्दाम 2

Also read: Koderma News: बिजली कटौती रोकने के लिए मुख्य प्रबंध निदेशक से मिली विधायक, कहा- अनियमित बिजली से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं

Advertisement
Koderma News: महिला महाविद्यालय कोडरमा में स्नातक के नामांकन सीटों को यथावत रखा जाए, नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन:- छात्र नेता मो सद्दाम 3