चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र की एसिड अटैक में घायल पीड़िता के परिजन से उपायुक्त अबु इमरान ने मुलाकात कर उनके बिटिया का इलाज से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।साथ ही उपयुक्त ने परिजन का हौसला बढ़ाया।
दिल्ली एम्स में इलाज कर रहे डॉ. से टेलीफोन के माध्यम से की बात
उपायुक्त ने एसिड अटैक में घायल इलाजरत बिटिया की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिल्ली एम्स में इलाज कर रहे चिकित्सक से टेलीफोन के माध्यम से बात चीत कर जायजा लिया।
Also read: Chatra: अंकिता की चिता की अभी बुझी नहीं आग की झारखण्ड में सामने आया एक और हादसा
दिनांक 30 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा जिला नजारत उप समाहर्ता के द्वारा रिम्स रांची में जाकर के पीड़िता के परिजन को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित बिटिया के परिजन को अभी तक कुल दो लाख रूपए का चेक देकर किया गया लाभान्वित, सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की जा रही है प्रक्रिया।
पीड़िता के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा मंत्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार एवं उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।