Skip to content
[adsforwp id="24637"]

B.Ed Admission 2022-24: VBU हजारीबाग के अंतर्गत B.ED कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सीधे कॉलेज में करें आवेदन, सूचना जारी

B.Ed Admission 2022-24: झारखंड के B.Ed में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. वैसे छात्र जो विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग (VBU Hazaribagh) के अंतर्गत B.Ed कॉलेजों में एडमिशन लेना चाह रहे थे, लेकिन एडमिशन नहीं ले पाए हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) के कुलपति ने एडमिशन के लिए सूचना जारी की है. 24.02.2023 से 04.03.2023 तक सीधे कॉलेज में आवेदन जमा कर सकते हैं.

VBU B.Ed Admission 2022-24:वैसे अभ्यर्थी जो झारखण्ड राज्य के बी०एड० महाविद्यालयों में सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए JCECEB राँची के द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए परन्तु उनका नामांकन अभी तक कहीं भी नहीं हो पाया है, वे विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अन्तर्गत किसी इच्छित अंगीभूत / संबद्ध महाविद्यालय में नामांकन के लिए अपना आवेदन CML, Rank तथा Roll No. का उल्लेख करते हुए सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं के अंक पत्र एवं आरक्षण संबंधित दस्तोवज के साथ संबंधित महाविद्यालय में दिनांक 24.02.2023 से 04.03.2023 तक जमा कर सकते हैं.

इस संबंध बताया गया कि राज्य के 136 बीएड कॉलेजों (सत्र 2022-24) में 2 हज़ार से अधिक सीटें खाली पड़ी है। बता दें कि रांची विवि (Ranchi University) में नामांकन के लिए कुल चार राउंड की काउंसेलिंग हो चुकी है. खाली सीटों के लिए छात्र-छात्राएं सीधे संबंधित कॉलेजों में अब सीएमएल रैंक के आधार पर आवेदन करेंगे. इस संबंध में विनोबा भावे के कुलपति के कुलसचिव ने सूचना जारी कर दिया है.आवेदन के लिए जेसीईसीईबी आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में प्राप्त सीएमएल रैंक अनिवार्य है. एडमिशन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग संबंधित विवि की ओर से की जाएगी.

B.Ed Admission 2022-24: VBU हजारीबाग के अंतर्गत B.ED कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सीधे कॉलेज में करें आवेदन, सूचना जारी 1

Also read: VBU Hazaribagh: बदल रही है विभावि कैंपस की सूरत, सौंदर्यीकरण का तेज़ी से चल रहा काम

B.Ed Admission 2022-24: पूरे राज्य के लिए सत्र 2022-24 बीएड एडमिशन नोडल एजेंसी रांची विवि था. बीएड काउंसिलिंग के इंचार्ज डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि बची सीटों के लिए ओपेन एडमिशन काउंसिलिंग शुरू हो गई है. छात्रों को सीधे कॉलेज में आवेदन करना होगा. अब सभी विवि अपने-अपने अधीनस्थ कॉलेजों में एडमिशन की मॉनिटरिंग करेंगे.

अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.