Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC 8th Board Exam) के द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा फेल होने वाले छात्रों के लिए 19 नवंबर को ली जाएगी विशेष परीक्षा.
JAC ने कहा है कि वैसे इस परीक्षा में वैसे छात्र शामिल होंगे जो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC 8th Board Exam) आठवीं बोर्ड परीक्षा 2022 में असफल या मार्जिनल है। ऐसे छात्रों के लिए सभी जिला के डीईओ द्वारा केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा।
JAC 8th Board Exam यह परीक्षा दो सिटिंग में ली जाएगी जिसमें फर्स्ट सिटिंग सुबह 09:45 AM से दोपहर 01:00 PM तक होगी जिसमे हिन्दी, अंग्रेजी और अतिरिक्त विषय सामिल है। वहीं दूसरी सिटिंग दोपहर 02:00 PM से 05:00 PM शाम तक होगी जिसमे गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सामिल है।