Skip to content
SSC Constable Delhi Police 2020
Advertisement

SSC Constable Delhi Police 2020 के 5,846 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC Constable Delhi Police 2020
Advertisement

News Desk: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस के 5,846 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें रिक्त स्थानों की भर्ती परीक्षा महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी. आयोग ने 5,846 रिक्तियों का विज्ञापन अपने अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दे दिया है, वैसे उम्मेदवार जो SSC Constable Delhi Police 2020 भर्ती में रूचि रखते हैं वो 01 अगस्त 2020, से 09 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

Quick Overview

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (SSC Constable Delhi Police Apply Last Date) 09 सितम्बर, 2020 है.
  • Advertisement
    Advertisement
  • योग्यता कक्षा 12वीं (10+2)
  • आवेदन शुल्क ₹100 (Gen./OBC)
  • वेतन Pay Level-3 (Rs 21700- 69100)
  • परीक्षा टाइप: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • परीक्षा की तिथि: 27 नवम्बर, 2020

SSC Constable Delhi Police 2020 Direct Link to APPLY

SSC Constable Delhi Police 2020 महत्वपूर्ण तिथियां:

SSC ने Constable Delhi Police 2020 के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। SSC Constable Delhi Police 2020 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका को देख सकते हैं।

आवेदन शुरू01 अगस्त, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि09 सितम्बर, 2020
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 09 सितम्बर, 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि नवंबर, 2020
परीक्षा की तिथि27 नवम्बर, 2020

SSC Constable Delhi Police 2020 के बारे में जानकारी:

Advertisement

Delhi Police में constable की भर्ती SSC करवा रही है जो राष्ट्रीय स्तर के कई शीर्ष भर्तियाँ करवाती है जैसे SSC CGL.

वेकेंसी का नामSSC Constable Delhi Police 2020
न्यूनतम पात्रताकक्षा 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण
प्रश्नों की संख्या100
परीक्षा का सिलेबसGeneral Knowledge/ Current
Affairs (50), Reasoning (25), Numerical Ability (15), Computer Fundamentals, MS
Excel, MS Word,
Communication, Internet,
WWW and Web Browsers etc (10).
कुल भर्ती5,846

SSC Constable Delhi Police 2020 पात्रता मानदंड (Eligibility):

SSC Constable Delhi Police 2020 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता को पूरा करना आवश्यक है। अयोग्य उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो.
  • आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होगी।
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC Constable Delhi Police 2020 आवेदन फॉर्म – How to Apply?

आवेदन पत्र भरने की लिए निम्न बताये गए मेथड को फॉलो करें :

1. ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएँ. और अपना पंजीकरण करें.

SSC पर रजिस्टर करें। अगर आपने पूर्व में एसएससी Portal पर अपना पंजीकरण किया है तो आप अपने User Id और Password से लॉग इन कर सकते हैं .

2. आवेदन पत्र भरना

आवश्यक विवरण भरें – व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, माता-पिता और पता का विवरण।

3. दस्तावेज अपलोड करना

उपयुक्त विवरणों को ध्यान से भरने के बाद, अपना पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें.

फिर लॉग इन कर अपने डैशबोर्ड से आवेदन करें और परीक्षा केंद्र चुने.

4. शुल्क भुगतान

यह अंतिम पुष्टिकरण चरण है, जहां आपको SBI पेमेंट गेटवे से भुगतान करना है,

मान्य भुगतान Method:

  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • UPI/BHIM
  • ई-वॉलेट
  • ऑफलाइन मोड- चालान

SSC Constable Delhi Police 2020 Application Fees

वर्गफीस
General/ OBC₹100
SC/ST/PH/Female₹000

5. पुष्टिकरण पेज

  • सफल भुगतान के बाद, एक पुष्टिकरण पृष्ठ खुलेगा।
  • पृष्ठ का प्रिंट आउट लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सेव कर लें.
Advertisement
SSC Constable Delhi Police 2020 के 5,846 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन 1