Skip to content

JAC Compartment Exam date 2020 : इस दिन को होगी परीक्षा

News Desk: झारखण्ड अकादमिक कौंसिल की मेट्रिक और इंटरमीडिएट JAC Compartment Exam 2020 परीक्षा कौंसिल अक्टूबर माह में कराया जा सकता है, जानकारों की माने तो परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम भी घोषित किये जा सकते हैं. 5 अगस्त 2020, compartmental परीक्सेषा का आवेदन किया जा रहा था, वैसे उम्मीदवार जो मेट्रिक या इंटरमीडिएट में सफल नहीं हो पाए थे उनके लिए झारखण्ड अकादमिक कौंसिल की मेट्रिक और इंटरमीडिएट JAC काम्पर्टमेंटल 2020 परीक्षा आयोजित कर रही है|

JAC Compartment Exam date 2020 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ:

कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष JAC

ने काम्पर्टमेंटल परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन कर दिया है. फॉर्म संबधित महत्त्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार हैं-

JAC मेट्रिक Compartment Exam date 2020

JAC काम्पर्टमेंटल फॉर्म की शुरुवात                : 05 अगस्त, 2020

JAC काम्पर्टमेंटल फॉर्म की आखरी तिथि          : 25 अगस्त, 2020

चलान द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान की आखरी तिथि: 25 अगस्त, 2020

विलम्ब परीक्षा शुल्क भुगतान की आखरी तिथि     : 05 सितम्बर, 2020

JAC इंटरमीडिएट Compartment Exam date 2020

JAC काम्पर्टमेंटल फॉर्म की शुरुवात                : 06 अगस्त, 2020

JAC काम्पर्टमेंटल फॉर्म की आखरी तिथि          : 26 अगस्त, 2020

चलान द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान की आखरी तिथि: 26 अगस्त, 2020

विलम्ब परीक्षा शुल्क भुगतान की आखरी तिथि     : 05 सितम्बर, 2020

JAC Compartment Exam date 2020 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

JAC काम्पर्टमेंटल 2020 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। JAC काम्पर्टमेंटल 2020  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि JAC द्वारा  मीट्रिक 25 अगस्त, 2020, और इंटरमीडिएट 26 अगस्त, 2020, को गई । पंजीकरण के 3 चरण हैं- आवेदन पत्र भरना, फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। JAC काम्पर्टमेंटल 2020 की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • JAC की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ
  • JAC काम्पर्टमेंटल 2020 लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदक यह सुनिश्चित कर लें की उनके द्वारा भरे गए सभी विवरण सही हों और 2018-2020 के पंजीयन विवरण से मेल करते हों
  • फ़ोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करें
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए चलान जेनेरेट करें  
  • शुल्क भुगतान के बाद चलान को अपलोड कर दें आपका आवेदन पत्र प्रक्रिया समाप्त होती है

JAC Compartment Exam date 2020 आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:

Matric (10th) Application Fees

परीक्षा आवेदन प्रपत्र₹60
परीक्षा शुल्क₹125
लोकल लेवी₹200
विविध शुल्क₹30
अंक पत्रक शुल्क₹80
लेट (विलम्ब) फीस₹200

Intermediate (12th) Application Fees

परीक्षा आवेदन प्रपत्र₹75
परीक्षा शुल्क₹100 – ₹180
लोकल लेवी₹200
विविध शुल्क₹30
अंक पत्रक शुल्क₹80
लेट (विलम्ब) फीस₹275

JAC Compartment Exam date 2020 परीक्षा तिथि

झारखण्ड अकादमिक कौंसिल द्वारा अभी हाल में परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है

JAC Compartment Exam 2020 Expected Date

Date of Exam: October, 2020