Skip to content

आकाशीय बिजली गिरने से साहिबगंज में 3 महिलाओ की मौत, 4 अन्य भी झुलसे

News Desk
आकाशीय बिजली गिरने से साहिबगंज में 3 महिलाओ की मौत, 4 अन्य भी झुलसे 1

पुरे झारखंड में भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसान अपने खेतों में काम कर रहे है. महिलाएं और पुरुष खेत में धान रोपने का कार्य कर रही है. लेकिन आकाशीय बिजली किसानो पर कहर बन कर बरस रही है.

आज होगा CM सोरेन का कोरोना टेस्ट, होम क्वारंटाइन में है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी बेलाटुकुर गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो महिला घायल हो गई. तीनों महिलाएं खेत में धान रोपने का कार्य कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ और मौके पर ही 40 वार्षिय कर्मी देवी की मौत हो गई और राजकुमारी देवी एवं शांति देवी बेहोश हो गयी स्थानीय लोगों ने तीनों को उठाकर घर पहुँचाया जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

पूर्व की रघुवर सरकार में गठित ग्राम विकास समितियों की फंडिंग पर रोक, खर्च नहीं की गयी राशि होगी वापस

दूसरी घटना उधवा के मानसाचंडी में बज्रपात होने से दो महिला की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गई. यहां भी धान रोपनी का कार्य कर रही महिलाओं पर बज्रपात होने से करीब 35 वर्षीय रौशनी सोरेन व करीब 58 वर्षीय दशमी बेसरा की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो महिला तारो मुर्मू व बोदीन मुर्मु गंभीर रुप से घायल है। सभी महिलाएं मोहनपुर पंचायत के कठईटोला की रहने वाली है