Skip to content
Advertisement

लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात ASI पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई महीनो से रिम्स में रखा गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि लालू यादव को पेरोल पर जमानत दे दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement

Also Read: भाजपा द्वारा जंगलराज के आरोपो पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, भाजपा से किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुकी है. झारखंड पुलिस के कई पुलिसववाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. रांची में 4 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से एक लालू यादव के सुरक्षा में तैनात था. परन्तु राहत की बात यह रही कि लालू की सुरक्षा में तैनात ASI छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपना कोरोना जांच करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

Also Read: झाविमो से भाजपा में गए नेताओं को नई प्रदेश कमिटी में तरजीह नहीं ! भितरखाने जारी है मंथन का दौर

शनिवार को भी राजधानी रांची से पांच और लोहरदगा से तीन पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. झारखंड पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभी तक 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है

Advertisement
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात ASI पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर 1