Skip to content

झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण, 20 से अधिक पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

News Desk

झारखंड में कोरोना का कहर अब फर्स्ट लाइन कोरोना वॉरियर यानी पुलिसकर्मीयों तक पहुँच चूका है, अब तक सिर्फ विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन आज कोरोना का कहर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गया.

Also Read: झारखंड में आज कोरोना से एक साथ 5 लोगो की मौत, राज्य में कोरोना से मरने वालो सांख्य हुई 54

झारखंड के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एक साथ 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की शाम आई जांच रिपोर्ट में इन पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी पुलिसकर्मी हेडक्‍वार्टर से संबद्ध हैं। ड़ी संख्‍या में कोरोना संक्र‍मित होने की आशंका जताई जा रही है। जांच में 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनका कल सैंपल गया था। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्‍या 250 पार कर गई है।

Also Read: हजारीबाग जिले के 29 पुलिसकर्मी पाए गये कोरोना पॉजिटिव, जिले में मचा हड़कंप

झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। डीजीपी के रसोइया से लेकर एएसआइ रैंक तक के 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 22 कोरोना संक्रमितों के मिलने से अब तक पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। पूर्व में रीडर रैंक के दो अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले थे। अब सभी अफसरों की भी कोरोना जांच होगी। फिलहाल, पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है