Skip to content
Advertisement

Koderma: डोमचांच नगर पंचायत में हुई आमसभा, होल्डिंग टैक्स वृद्धि के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया

News Desk

Koderma: जिले के डोमचांच नगर पंचायत के अंतर्गत नवनिर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत, डोमचांच के वार्ड नंबर -10 के निवासियों की आम सभा तेतरियाडीह के दुर्गा मंडप प्रांगण में बुधवार को हुई. आम सभा की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मोहम्मद सलीम अंसारी ने की तथा संचालन समिति के सचिव शिव कुमार मेहता ने किया.

Advertisement
Advertisement

आम सभा में डोमचांच नवनिर्माण संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगो के तहत बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को निरस्त करने, रोजगार के अवसर सृजित करने अथवा डोमचांच नगर पंचायत को भंग कर पुनः ग्राम पंचायत को बहाल करने, महेशपुर हॉल्ट को महेशपुर स्टेशन में तब्दील करने तथा विशाल जलाशय का निर्माण कर पेयजल समस्या व सिंचाई समस्या के समाधान किया करने आदि पर समर्थन लिया गया. वक्ताओं ने बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया.

यह भी पढ़े- मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित, पुरे राज्य में कोडरमा रहा था अव्वल

होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस नहीं तक नहीं दिया जायेगा टैक्स:

बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि के निरस्त नहीं होने तक होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाने का संकल्प तथा 15 अगस्त के बाद डोमचांच नगर पंचायत एक दिवसीय व्यापक बंदी को अभूतपूर्व तरीके से सफल करने का संकल्प लिया गया जिससे सरकार बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को निरस्त करे अथवा नगर पंचायत को ही भंग कर पुनः ग्राम पंचायत को बहाल करें. आम सभा को समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार रजक, उपाध्यक्ष बसंत कुमार मेहता, महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मेहता, देव नारायण यादव, प्रेमचंद गुप्ता, शिशिर कुमार सिंह, उमेश राणा, सुभाष राणा, प्रवीण कुमार साव, त्रिलोचन मेहता, अनवरी खातून, आरती देवी, शांति देवी, रोहित मेहता, गौतम कुमार राणा, धवल सिंह, रणविजय सिंह, सत्येंद्र राणा आदि ने संबोधित किया. आम सभा में जय प्रकाश पांडेय, अजय सिंह, अर्जुन राणा, दिनेश राणा, सुरेंद्र पंडित, सुजीत कुमार पंडित, रूप लाल प्रजापति, रथ राजेंद्र पंडित, संजय पंडित, रामनाथ यादव, ईश्वर यादव, प्रकाश प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़े- कोडरमा में गोवा जैसी मस्ती करने का मौका, तिलैया डैम में होगा वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम

Advertisement
Koderma: डोमचांच नगर पंचायत में हुई आमसभा, होल्डिंग टैक्स वृद्धि के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया 1