Skip to content
Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- जाँच की रफ़्तार धीमी, तेजी लाने की जरुरत

News Desk

झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या और धीमी रफ़्तार से हो रही जाँच पर हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को चेताया है. अदालत ने राज्य सरकार को जांच और इलाज में तेजी लाने को कहा है.

Advertisement
Advertisement

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि जब हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल लेकर कई दिनों के बाद रिपोर्ट मिलती है तो राज्य की जनता की क्या स्थिति होगी। सैंपल लेने के कई दिनों के बाद रिपोर्ट आती है, ऐसे में अगर वो संक्रमित होते हैं तो वे अनजाने में लोगों तक अपना कोरोना वायरस पहुंचा देते हैं.

Also Read: झारखंड में प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, CM सोरेन रिम्स में करेंगे उद्घाटन

हाई कोर्ट ने पटना का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेगी तो कोरोना वायरस कि संक्रमण बद से बदतर हो जाएगी। जिस तरह से वहां विस्फोटक स्थिति हो गई है, वैसा ही झारखंड में भी हो सकता है.

Also Read: मनरेगा भुगतान में झारखंड देश में बना अव्वल, मजदूरों को शत-प्रतिशत हो रहा है भुगतान

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान आए दिन समाचार में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर चर्चा की गई. अदालत ने महाधिवक्ता से पूछा कि हाईकोर्ट के ही कर्मियों के जो सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, उसकी रिपोर्ट 4 दिन के बाद आई है, ऐसे में अगर वह पॉजिटिव होते हैं और वह काम पर आते हैं, तो कई को वह कोरोना संक्रमित कर सकते हैं. इसलिए राज्य सरकार जांच में तेजी लाए. ताकि लोगों को यह जल्द पता लगे कि वह संक्रमित हैं या नहीं है.

Also Read: गढ़वा में सरकारी कर्मचारी के पिता की कोरोना से मौत, जिले में कोरोना से दूसरी मौत

हाई कोर्ट के मामले में इतनी देर हो रही है तो राज्य की जनता की क्या स्थिति होगी.अदालत में अन्य मामले की सुनवाई के दौरान समाचार पत्र में आए दिन जो कोरोना वायरस बढ़ रहा है. उस पर सुनवाई की गई अदालत ने राज्य सरकार को 31 जुलाई को इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Advertisement
झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- जाँच की रफ़्तार धीमी, तेजी लाने की जरुरत 1