Skip to content
Advertisement

Jharkhand School Of Excellence झारखंडी बच्चों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का किया प्रबंध

Arti Agarwal
Jharkhand School Of Excellence झारखंडी बच्चों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का किया प्रबंध 1

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालय (Jharkhand School Of Excellence) दिए है. इन उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होंगे क्यूँकि यह सभी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. गरीब परिवारों के बच्चे जिनका सपना अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने का होता होगा उनके सपनो को सीएम हेमंत सोरेन ने एक पंख दिया है.

राज्य में अंग्रजी माध्यम के विद्यालय परिजनों से मोटी रकम वसूल करते है ऐसे में सस्ती दर पर सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम का बना कर हेमंत सोरेन ने झारखंड में शिक्षा की क्रांति लाने का एक प्रयास किया है. इन विद्यालयों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है वो एक निजी विद्यालय में होती है या यूँ कहे कि उनसे भी बेहतर सुविधा उत्कृष्ट विद्यालय में आपको मिलगा.

Jharkhand School Of Excellence इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, जज बनने की इच्छा रखने वाले बच्चों का सरकार सभी खर्च उठाएगी: CM हेमंत

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार कार्य कर रही है। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। बच्चे ड्रॉपआउट न हों, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ-साथ एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन शिक्षा योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर हमारी सरकार आयी है। बच्चों को पैसे को लेकर शिक्षा में दिक्कत ना पहुंचे, इसलिए यह योजनाएं सरकार लेकर आयी है।

Jharkhand School Of Excellence झारखंडी बच्चों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का किया प्रबंध 2

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल से निकलने के बाद इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, जज बनने की इच्छा रखने वाले बच्चों का सरकार सभी खर्च उठाएगी। आप पढ़ाई नहीं छोड़े। सरकार आपको सभी व्यवस्थाएं दे रही है। राज्य के बच्चे-बच्चियों को प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग के लिए भी सहायता राशि हमारी सरकार देगी।

इसे भी पढ़े- School of Excellent Jharkhand: आदिवासी, दलित, पिछड़ो व गरीबों को बेहतर शिक्षा देने की ओर बढ़े सीएम हेमंत सोरेन

इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में सीबीएसई की तर्ज पर पठन-पाठन कार्य हेतु आज 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का राज्यस्तरीय शुभारंभ हो रहा है, इस अवसर पर मैं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक अच्छी पहल है। इस नए पहल में उतार-चढ़ाव हो सकता है परंतु लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनप्रतिनिधि सहित सभी का सहयोग आवश्यक है। स्कूल प्रबंधन सहित शिक्षकों की कोशिश तथा स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के डेडीकेशन से उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना को पूरी की जा सकेगी।

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि मैं सबसे पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना कोरोना संक्रमण दौर के समय की गई थी। राज्य सरकार बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पहली कड़ी में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का राज्यस्तरीय शुभारंभ हुआ है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था तीन मानकों पर आधारित है। सुलभ प्रक्रिया, सस्ती दर तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा। उत्कृष्ट विद्यालयों में सुलभ प्रक्रिया, सस्ती दर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

ऐसा देखा जाता है कि निजी विद्यालयों में गुणवत्ता अच्छी होती है परंतु वहां सस्ती दर और सुलभ व्यवस्थाएं नहीं है। उत्कृष्ट विद्यालयों में इन तीनों मानकों पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है ताकि राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के अध्ययनरत बच्चे-बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ आज जिला स्तर पर हो रहा है परंतु समापन पंचायत स्तर पर होगी। मौके पर मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों को कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए।

इसे भी पढ़े- Koderma जिले को सीएम हेमंत सोरेन ने 3 उत्कृष्ट विद्यालय का दिया तोहफ़ा, आधुनिक सुविधाओं से लैस है विद्यालय

Advertisement
Jharkhand School Of Excellence झारखंडी बच्चों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का किया प्रबंध 3
Jharkhand School Of Excellence झारखंडी बच्चों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का किया प्रबंध 4