पूर्व में निर्धारित आर्ट्स एवं कॉमर्स सीटों की संख्या:-
इतिहास :- 160
राजनीतिक शास्त्र:- 120
हिंदी:- 120
अंग्रेजी:- 100
अर्थशास्त्र:- 100
भूगोल :- 120
सोशियोलॉजी:- 100
कॉमर्स:- 150
वर्तमान में सभी विषयों में 50-50 सीट कर दिया गया है। जिस कारण महिला छात्रों को महाविद्यालय में नामांकन को लेकर दौड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में छात्र नेता मो सद्दाम ने यह मांग भी किया कि सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21और 2019-22 के छात्रों के लिए जेनेरिक पेपर के एक विषय की परीक्षा अगस्त लास्ट में होनी थी जो की नहीं हो पाया है। उसे भी जल्द से जल्द कंडक्ट करवाए जाने की बात कहा है। छात्र नेता मो सद्दाम ने कहा कि इस परीक्षा को समय से नहीं होने के कारण कई छात्र सरकारी नौकरी फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन देने के दौरान ताज राजा खान (पूर्व जिला सचिव झारखंड छात्र मोर्चा), आकाश कुमार, पंकज कुमार दास, रिया कुमारी सिंह, निशा कुमारी, ताजजुन परवीन, खुशबू कुमारी समेत कई छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
