Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: जे जे कॉलेज झुमरी तिलैया में सेमेस्टर-1(2022-26) की होगी विशेष परीक्षा, जाने कौन से छात्र किस विषय की परीक्षा दे पाएंगे

News Desk

Koderma: बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरी तिलैया के सेमेस्टर-1 (2022-26) (JJ College Jhumri Telaiya) के कई छात्रों के विषय HEALTH WELLNESS, YOGA EDUCATION AND SPORTS & FITNESS में अनुपस्थित कर उन्हें फेल कर दिया गया था। छात्रों की मांग को देखते हुए जगन्नाथ जैन महाविद्यालय (JJ College Jhumri Telaiya) के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से बात कर छात्रों को आश्वासन दिया था कि छात्रों के साथ न्याय होगा और इन विषयों में अनुपस्थित कर फेल किए गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और पुनः मूल्यांकन करके उनकी परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा। बताते चलें कि सेमेस्टर-1(2022-26) की एक्सटर्नल परीक्षा लास्ट जनवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक चला था और परीक्षा फल 2 मई 2023 प्रकाशित किया गया था।

बताते चलें कि ये विशेष परीक्षा 26 जून 2023 को समय 11:00 पूर्वाहन में आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य कहते हैं कि इसके बाद किसी प्रकार की कोई तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी।

Koderma News: जे जे कॉलेज झुमरी तिलैया में सेमेस्टर-1(2022-26) की होगी विशेष परीक्षा, जाने कौन से छात्र किस विषय की परीक्षा दे पाएंगे 1

Also read: KODERMA NEWS : पत्नी ही निकली फल व्यवसायी बबलू मोदी की कातिल