जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Roy) मंगलवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कई शिकायतें लेकर राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील वीडियो चैट वायरल हुआ था.
इसके अलावा मंत्री पर आर्म्स एक्ट का उल्लंघन कर अवैध पिस्टल रखने का भी आरोप लगा है. इन दोनों मामलों को लेकर उन्होंने पुलिस-प्रशासन और सरकार से कई बार मंत्री पर कार्रवाई करने की अपील की. लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण बन्ना गुप्ता पर पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
सरयू राय ने आरोप लगाया कि बन्ना गुप्ता को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरयू राय ने बताया कि पूरी बात सुनने के बाद राज्यपाल हैरान रह गए. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार से रिपोर्ट मांगेंगे.
Saryu Roy अश्लील वीडियो प्रकरण के बाद मुखर होकर बन्ना गुप्ता पर बरस रहे है, SSP से FIR दर्ज करने की कर चुके है मांग
कथित अश्लील वीडियो प्रकरण के बाद से सरयू राय लगातार बन्ना गुप्ता पर हमलावर हैं. 23 मार्च को वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि यह वीडियो सिर्फ ट्रेलर है. इसके कई और एपिसोड हो सकते हैं. इसके बाद 24 अप्रैल को उन्होंने दावा किया कि वीडियो में जो महिला दिख रही है, वो जमशेदपुर के एक फर्नीचर हाउस में काम करती है. उन्होंने जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखकर मंत्री और महिला का मोबाइल जब्त करने और उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
इसके बाद 28 अप्रैल को सरयू राय ने दावा किया कि बन्ना गुप्ता के पास एक प्रतिबंधित पिस्टल है. कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना इस पिस्टल को रखा गया है. 29 अप्रैल को इसी मामले को लेकर उन्होंने जमशेदपुर डीसी को पत्र लिखा और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. उसी दिन फिर उन्होंने पिस्टल के साथ मंत्री की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. कैप्शन था- ‘यह है प्रतिबंधित जी-लॉक पिस्टल, जिस पर झारखंड के माननीय मंत्री जी हाथ आजमा रहे हैं.’