Skip to content
Advertisement

दिन में थाना हुआ सील, तो थोड़ी दुरी पर स्थित कपडे की दुकान में रात को चोरो ने किया हाथ साफ़

News Desk
दिन में थाना हुआ सील, तो थोड़ी दुरी पर स्थित कपडे की दुकान में रात को चोरो ने किया हाथ साफ़ 1

कोरोना संक्रमण का खतरा कुछ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कोरोना योद्धा भी इससे अछूते नहीं रह सके है. झारखंड में अब तक 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है.

Also Read: झारखंड में कोरोना से पहले पुलिसकर्मी की गई जान, रांची में था तैनात

थाना हुआ सील, चोरो ने दुकान में कर दिया हाथ साफ़:

रविवार को कोडरमा जिले के तिलैया थाना के 3 जवान और एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद तिलैया थाना को सील कर दिया गया है. रविवार के दिन में थाने को सील किया गया था. जिसके बाद रात में थाने से महज कुछ ही दुरी पर स्थित देसी बॉयज़ नामक कपडा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरो ने कपडा दुकान से तक़रीबन डेढ़ लाख की चोरी की है.

Also Read: फाइनेंसकर्मी की चाकू मारकर हत्या, शव को बीच सड़क पर छोड़ भागे अपराधी

दुकान मालिक ने क्या कुछ कहा:

दुकान के मालिक कुणाल कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह उन्हें दुकान में लगे शटर का ताला टूटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह दुकान पहुंचे तो उन्होंने दुकान में रखा जींस, टीशर्ट, इन्वर्टर समेत कई सामान गायब पाया। उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के कपड़े और इनवर्टर लेकर चोर फरार हुए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Advertisement
दिन में थाना हुआ सील, तो थोड़ी दुरी पर स्थित कपडे की दुकान में रात को चोरो ने किया हाथ साफ़ 2
दिन में थाना हुआ सील, तो थोड़ी दुरी पर स्थित कपडे की दुकान में रात को चोरो ने किया हाथ साफ़ 3