भाभीजी पापड़ से ठीक होगा कोरोना का दावा करने वाले मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. बीते जुलाई माह में केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया था कि भाभीजी नामक पापड़ खाने से कोरोना को हराया जा सकता है.
Also Read: हेमंत सोरेन ने सांसद निशिकांत दुबे पर ठोका 100 करोड़ मानहानि का मुकदमा
कौन है केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल:
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री सह राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कुछ दिनों पहले अर्जुन मेघवाल तब चर्चा में आए जब उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा की “भाभीजी” पापड़ खाने से कोरोना को हराया जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री की काफी आलोचना हुई थी. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी “आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत इस पापड़ ब्रांड का मंत्री प्रचार कर रहे थे.
Also Read: एक हज़ार रूपये में मिल रही थी कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, पॉजिटिव को नेगेटिव करने का चल रहा था खेल
शनिवार को मंत्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव:
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल जो कुछ दिनों पहले भाभीजी पापड़ का प्रचार कर कोरोना से बचने के उपाय बता रहे थे वो खुद शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।”