

Lockdown: रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए 999 के रिचार्ज पर 84 दिन तक हर रोज तीन जीबी हाईस्पीड डाटा के बाद 64 केबीपीएस असीमित डाटा का लाभ का नया प्लान लाई है। जिससे ग्राहकों को और ज्यादा डेटा मिल पाए, मोबाइल सेवा को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाकर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सेवाएं देने में हमेशा तत्पर जियो ने इस प्लान में कई अन्य सुविधाएं जिनमें वॉइस कॉल की सुविधा, जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त और असीमित कॉल भी शामिल किये हैं |
- Health Care: बासी चावल खाने से है वो फायदे, जो जानकर आप हैरान हो जाएंगे, जाने कैसे खाएं
- FB-Instagram Verified: मेटा कंपनी ने FB-Instagram को पेड सत्यापन सेवा किया लॉन्च, खर्च करने होगें इतने रूपए
- Aadhar Card Update: बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा पता, जाने क्या है आधार अपडेशन का नया नियम!
यह प्लान उन लोगों के लिए है जिनको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है और कॉलिंग भी फ्री चाहिए इस प्लान के अंतर्गत ₹999 का रिचार्ज कराना होगा जिससे आपको 252 जीबी डाटा यानी रोजाना का तीन जीबी डाटा मिलेगा 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी रोजाना के 100 मेसेज फ़्री और जिओ टू जिओ कॉलिंग फ्री मिलेगी वही अदर नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको 3000 मिनट मिलेंगे।
Never run out of data with our all new recharge plan.
— Reliance Jio (@reliancejio) May 17, 2020
Stay safe. Stay connected. Recharge now. https://t.co/JstkTLzOVv#JioTogether #JioDigitalLife pic.twitter.com/3HtIvt3gHe









