Skip to content
Advertisement

Dhoni IND vs NZ: यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, बहुत याराना है हार्दिक पंड्या और धोनी की यारी,

RANCHI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले T-20 सीरीज का पहला मैच झारखंड के रांची में खेला जाएगा. भारतीय टीम रांची पहुंचते ही झारखंड के लाल और रांची के राजकुमार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni

Advertisement
Advertisement
)के घर पहुंचे T-20 के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) और धोनी (Dhoni) के साथ विंटेज बाइक पर खिंचवाई तस्वीर, इस तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए पंड्या ने इसके कैप्शन में लिखा है, शोले 2 का दूसरा भाग जल्द आने वाला है. शेयर करते ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, शेयर किए गए तस्वीर में दोनों खिलाड़ी विंटेज बाइक पर एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें हार्दिक पंड्या( Pandya) और धोनी( Dhoni) की दोस्ती क्रिकेट के गलियारों में काफी फेमश है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मैदान में खेल भी चुके हैं. हालांकि T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement
Dhoni IND vs NZ: यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, बहुत याराना है हार्दिक पंड्या और धोनी की यारी, 1