बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने रविवार को बताया कि दोनों पति-पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. क्षेत्र से विधायक विनोद सिंह के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनके नमूनों की भी जांच की जा सके. मंत्री के नमूने की पटना में जांच की गई थी.
Also Read: रेड अलर्ट: बिहार के इन आठ जिलों में रहना होगा सतर्क, NDRF की टीम तैनात
तनुज सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के पहले ऐसे मंत्री हैं जो कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं. इससे पूर्व गत 22 जून को बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया गया था.
राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और में 17 जून को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. रघुवंश की 16 जून को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था और 17 जून को आई उनकी जांच रिपोर्ट में कारोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
Also Read: पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप भी रहे मौजूद