Skip to content
Advertisement

भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

News Desk

चतरा सांसद प्रतिनिधि सह लातेहार भाजपा जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना 5 जुलाई रात 8 बजे के लगभग घटी थी.

Advertisement
Advertisement

जयवर्धन सिंह बस स्टैंड के पास स्थित एक प्रज्ञा केंद्र के सामने बैठे हुए थे. प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने बताया था कि उन्हें आकर बैठे कुछ देर ही हुए थे. इतने में पीछे से 2 अपराधी आये और पीछे पीठ और गर्दन के पास सटा कर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

Also Read: भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- 7 महीनो में कोई योजना नहीं दिखी

भाजपा नेता के हत्याकांड को लेकर सियासत गर्मा गयी थी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार जिला में भाजपा के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि झारखंड में जंगलराज वापस आ गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में पिछले 6 महीने में नक्सली और आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है.

Also Read: RIMS में मंत्री के सामने फ़ोन पर बात करते दिखे लालू यादव, प्रतुल शाहदेव ने कहा कोरोना काल में सज रहा दरबार

राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा था कि अगर इस घटना के पीछे लिप्त अपराधियों और साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया तो भाजपा सीधा आंदोलन करेगी।

Also Read: पटना AIIMS के बाहर पड़ा रहा कोरोना पॉजिटिव मरीज, तेजस्वी ने कहा बिहार को अब भगवान बचाए

लातेहार पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की भाजपा नेता की हत्याकांड में शामिल लोगो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही जिस हथियार से गोली मारी गई थी उसे भी बरामद किया गया है. हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता JJMP संगठन का मनोहर है. हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मनोहर की तलाश जारी है.

Advertisement
भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार 1