Skip to content
corona-virus-india
Advertisement

कोडरमा जिले के J.J कॉलेज के कर्मी की बेटी कोरोना पॉजिटिव , नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री

News Desk
corona-virus-india

पुरे झारखंड सहित कोडरमा में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मामले में भरी इजाफा हुआ है. राज्य के मंत्री और विधायक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स के काेविड अस्पताल में भर्ती किया गया

कोडरमा जिले में मंगलवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आये है. जिनमे से एक जिले के सबसे प्रमुख महाविद्यालय जेजे कॉलेज के कर्मचारी की बेटी है. जेजे कॉलेज के कर्मी की बेटी कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी. बुखार तेज होने पर जाँच के लिए जिले के सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका कोरोना टेस्ट किया गया और वह पॉजिटिव निकली। कर्मचारी की पुत्री को कोविड हॉस्पिटल होली फैमिली में शिफ्ट कर दिया गया है.

Also Read: झारखंड में सरकारी शिक्षकों का होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आने के बाद ही पढ़ाने की मिलेगी अनुमति

जेजे कॉलेज में कार्य करने वाले कर्मचारी का घर जिले के झुमरी तिलैया स्थित विशुनपुर रोड में है. परिवार के कुछ सदस्य कुछ दिनों पहले ही बिहार से लौटे है. युवती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया जायेगा फ़िलहाल उन्हें क्वारंटाइन करने का प्रशासन विचार कर रहा है.

Also Read: स्थानीय बेरोजगार और बाहरी मालामाल ऐसा नहीं चलेगा – विधायक अंबा प्रसाद

जेजे कॉलेज के कर्मचारी की बेटी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कॉलेज के अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल है क्यूंकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन होने के बावजूद काम करने के लिए बुलाया जाता था. ऐसे में जिला अब प्रशासन इस दौरान कॉलेज में कार्य करने वाले लोगो को चिन्हित करेगी और उनकी जाँच करवाई जाएगी।

Advertisement
कोडरमा जिले के J.J कॉलेज के कर्मी की बेटी कोरोना पॉजिटिव , नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री 1